जान से मारने की नियति से कुल्हाड़ी मारकर किया घायल - Aaj Tak Media

जान से मारने की नियति से कुल्हाड़ी मारकर किया घायल

 

कोंच (जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम डांग खजुरी मढ़ैय्यन निबासी शिवम कुशवाहा पुत्र चंदन सिंह ने दिन गुरुबार को पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 21 जनबरी 2026 शाम करीब 8 बजे की है जब मेरा भाई आकाश घर के बाहर टहल रहा था तभी ग्राम के ही अरबिंद पुत्र मुन्ना गोविंद सिंह व रामजीलाल पुत्र नामालूम मंगल सिंह व भगवान सिंह पुत्रगण दुर्गा और अनार सिंह पुत्र माता प्रसाद अपने हांथों में लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से मेरे भाई को मारने पीटने लगे जब मैने यह घटना देखी तो मैं भाई को बचाने पहुंचा तो उक्त लोगों में गोविंद सिंह व अरबिंद ने जान से मारने की नियति से कुल्हाड़ी से सर पर बार कर दिया जिससे मैं लहू लुहान होकर गिर पड़ा तभी मेरे माता पिता मौके पर आए तो उनके आने से पहले उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जिसकी सूचना मैने थाना नदीगांव में दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी शिवम ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

 

Leave a Reply