बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर के बाई सी के बहाने निकाल लिए रुपये - Aaj Tak Media

बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर के बाई सी के बहाने निकाल लिए रुपये

 

कोंच (जालौन) एक महिला को केवाईसी करना उसे समय महंगा पड़ गया जब गैस सर्विस केवाईसी करने के दौरान अंगूठा लगवा कर कर्मी ने महिला के खाते से ₹10000 उड़ा लिए जब महिला ने बैंक जाकर पासबुक की एंट्री कराई तब उसे धोखा धड़ी का पता चला।

मोहल्ला गांधीनगर निवासिनी किरण पत्नी राकेश ने पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा गैस कनेक्शन संख्या 117045847 है जिसे अरुण गैस सर्विस एस आर पी के पास संचालित करता है घटना दिनांक माह जुलाई 25 की है जब मैं उक्त गैस सर्विस कार्यालय में के बाई सी हेतु गयी तो वहां पर तैनात कर्मचारी श्री प्रकाश उर्फ बकील पुत्र पुरन रजक निवासी गांधी नगर ने बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाया और सरबर न आने का बहाना बनाकर घर पर आकर के बाई सी किये जाने की बात कही जिसके बाद मैने 31 दिसम्बर 2025 को अपने बैंक पासबुक की इंट्री करायी तो उसमें 5 जुलाई 2025 को श्री प्रकाश के द्वारा 10 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किये जाने का पता चला जब मैने उक्त से अपने पैसे बापिस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया किरन ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर धोखा धड़ी से निकाले गए 10 हजार रुपये दिलाये जाने की मांग की है।

 

Leave a Reply