कोंच (जालौन) पुनरीक्षण मतदाता 2025 मैं 2003 मतदाता सूची के सापेक्ष साक्ष्य उपलब्ध न करवाने पर मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए थे जिनकी सुनवाई हेतु विभिन्न बिभाग के अधिकारियों को लगाया गया है इसी कार्य को लेकर दिन मंगलवार को तहसील सभागार में नोटिस प्राप्त मतदाताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा और मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जारी 17 प्रमाणपत्र सूचियों के अभिलेख लिए भटकते नजर आ रहे थे और अफरा तफरी का माहौल ऐसा था कि मतदाताओं को अपने कागजातों को जमा करने के लिए धक्का मुक्की सहना पड़ रहा था लेकिन मतदाता भी कहीं मताधिकार का अधिकार बंचित न हो जाये उसके लिए घण्टों भीड़ में अपने नम्बर की।आस लिए खड़ा रहा अगर यही कार्य बूथ वाई बूथ अधिकारियों को बिठालते हुए करवा लिया जाता तो मतदाताओं को इन परेशानियों से निजात मिल सकती थी इस दौरान प्रभारी तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल सहायक अभियंता धर्मेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह जादौन पारस अग्रवाल अजय यादव सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
