के के श्रीवास्तव
कोंच (जालौन) जालौन के कस्बा एट मैं स्थित रेलवे स्टेशन से संबंधित बीते दिनों कोंच एट में बेहतर रेल सुविधा ओं के लिए सतत प्रयासरत रेल पुरुष के नाम से विख्यात रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति कोंच के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील लोहिया एडवोकेट ने मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति झांसी के सदस्य उदय सोनी के साथ मंडल रेल प्रबंधक झांसी अनिरुद्ध कुमार से भेंट कर ज्ञापन सौंप कर एट कोंच शटल ट्रेन का मिलान एट जंक्शन पर 11109 इंटर सिटी एवं 11 1231 / 11241 ग्वालियर बरौनी मेल का एक जनवरी से संलग्न समय सारणी के अनुसार एट स्टेशन पर किये जाने की प्रभावी मांग की थी परिणाम स्वरूप रेलवे ने सुनील लोहिया की इस मांग को स्वीकार करते हुए एट कोंच शटल ट्रेन का दोपहर 3 बजे वाला फेरा दोपहर 2 बजे कोंच से चलाये जाने के आदेश निर्गत किये है रेलवे कोंच एट शटल ट्रेन का एट स्टेशन पर इंटर सिटी ट्रेन नंबर 11109 के मिलान पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। उक्त अच्छे प्रयास होने के बाद नगर क्षेत्र वासियों ने सुनील लोहिया के इस कदम की प्रशंसा ओर सराहना की है और समाजसेवी सुनील लोहिया ने कहा कि वह कोंच एट की जनता की समस्याओं के लिये दिन रात उनके साथ खड़े है और खड़े रहेंगे
