छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल - Aaj Tak Media

छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने पास्को एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

 

कालपी /जालौन नगर में 2 दिन पूर्व किशोरी लड़की की छेड़खानी के आरोपी को चौकी प्रभारी ने 24 घंटे के अंतर्गत गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा।

खबर के मुताबिक कोतवाली कालपी प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी के कुशल निर्देशन में रामगंज चौकी प्रभारी विशाल भड़ाना पुलिस बल के साथ रविवार के दिन आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तारी करने में जुटे हुए थे वही मुखबिर की सूचना मिलते ही गणेशगंज निवासी आदित्य उर्फ रितिक पुत्र रूप सिंह दुर्गा मंदिर चौराहे में खड़े होकर कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेर कर दबोच लिया उक्त घटना में दर्ज मुकदमे की जुर्म धारा 76 115(2) 151(2) तथा पासकों के तहत आरोपी अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डाक्टरी परीक्षण कराकर भेजा जेल चौकी प्रभारी की ताबड़तोड़ अभियुक्त की गिरफ्तारी से पीड़ित पक्ष ने राहत की साथ ली।

Leave a Reply