कोंच (जालौन) आगामी वार एशोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां दिखने लगीं है जिसके लिए मुंसिफी परिसर में दिन गुरुबार को एल्डर्स कमेटी एवं आम सभा बैठक किये जाने की जानकारी दी गयी बैठक में वार संघ महामंत्री दीपक मिश्रा ने बताया कि बर्तमान वार एशोसिएशन का कार्यकाल 15 फरबरी 2025 के बाद शुरू हुआ था और एक वर्षीय समयावधि होने के कारण यह 15 फरबरी 2026 को कार्यकाल पूर्ण हो रहा है जिसके लिए वार काउंसिल नियमानुसार पहले ही बैठक बुलाना आवश्यक है जो यह बैठक 31 जनबरी 2026 को दोपहर 1.30 बजे विजय बारहदरी तहसील परिसर में आयोजित की जाएगी जिसमें आय व्यय सहित आगामी चुनावी प्रक्रिया की सहमति बनाते हुए चुनावी तारीखों का एलान किया जाएगा वहीं वार संघ अध्यक्ष राम शरण कुशवाहा का कहना है कि मेरे द्वारा आगामी 31 जनबरी 2026 को बैठक बुलाये जाने की सहमति नहीं दी गई है और जब 15 फरबरी 2026 के उपरांत नया कार्यकाल शुरू होगा तभी चुनाव कराना उचित होगा उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री दीपक मिश्रा द्वारा जब आम सभा बैठक बुलाये जाने की बात मुझसे की तो मैने अभी बैठक बुलाये जाने के लिए मना किया था अब यह बैठक किन परिस्थितियों में बुलाई जा रही है यह मुझे ज्ञात नहीं है इस दौरान ओम प्रकाश कौशिक राजेन्द्र निरंजन नरेंद्र पुरोहित अरुण वाजपेयी बिनोद निरंजन अशोक चौहान मंगल सिंह पटेल राहुल अवस्थी विनय गुप्ता अश्वनी दुबे चंद्रेश अनुज कौशिक गजेंद्र अहिरवार विश्वेश शर्मा सहित तमाम अधिबक्तागण मौजूद रहे।
