उरई (जालौन) हलवाई मजदूर यूनियन झांसी मंडल झांसी की जिला इकाई जालौन का तृतीय अधिवेशन रविवार को दिवोलिमा गार्डन, उरई में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक सन्तोष राय कावार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मा. घनश्याम अनुरागी एवं विशिष्ट अतिथि ओमकार ठाकुर विक्की (अपना दल) उपस्थित रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मा. सन्दीप सरसौनिया ने किया। आयोजन में हलवाई मजदूर यूनियन की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा व जिला मंत्री अमित पोरवाल के नेतृत्व में हुए अधिवेशन में यूनियन की गतिविधियों की समीक्षा की गई और मजदूर यूनियन को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में मंडल सदस्य संजय बिजपुरिया, संकल्प पहारिया, संरक्षक सियाशरन पहारिया, सुनील कुमार सोनी, अरविन्द्र पाठक, उपाध्यक्ष कमलेश सेठ, मान सिंह पाल, कोषाध्यक्ष राजेश पाल, जितेन्द्र वर्मा, संगठन मंत्री निर्भय सिंह परिहार (कगे), सूचना मंत्री मोनू चौधरी, जितेन्द्र कुशवाहा, मीडिया प्रभारी सतीश सलौनिया और आडिटर सचिन पाल सहित सभी पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति रही।कार्यक्रम में अखिलेश पाल (एट), शिवगोपाल (कालपी), गोविन्द सिंह पटेल सहित जिलेभर से आए यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया। समापन पर सभी अतिथियों और आयोजकों को सम्मानित किया गया तथा संगठन की एकता और श्रमिकों के अधिकारों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया।
