देर रात्रि नगर का डी एम ने किया औचक निरीक्षण - Aaj Tak Media

देर रात्रि नगर का डी एम ने किया औचक निरीक्षण

 

कोंच (जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों के जिलाधिकारी से निर्देशित किया गया है कि वह रात्रि के समय स्थानीय स्तर पर जाकर औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखें जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालक रहे इसी आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे ने दिन सोमवार की रात्रि नगर का औचक निरीक्षण किया जिसमें नगर में जल।रहे अलाव शैल्टर होम एवं गल्ला मंडी में मटर व्यापारियों से मुलाकात करते हुए समस्याओं को जाना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान डी एम ने बताया कि शीत कालीन भ्रमण के दौरान नगर में अलाव जलते हुए पाए गए और जिन जिन जगहों पर अलाव जलाने की मांग की गयी उन जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए वहीं शैल्टर होम के निरीक्षण के दौरान 9 लोग शैल्टर होम में पाए गए जो किसी कार्य बस आये हुए थे वहां पर भी व्यबस्थाएँ चुस्त दुरुस्त पायी गयीं वहीं गल्ला मंडी में मटर विक्रेताओं से बात की और मटर व्यापारियों को उनके जल्द भुगतान के लिए निर्देशित किया गया वहीं मंडी प्रवेश पर्ची केंद्र पर भीड़ या जाम न लगने पाए इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं हाटा स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया गया और मलिन बस्तियों में साफ सफाई के लिए बिशेष तौर पर निर्देशित किया गया इस दौरान एस डी एम ज्योति सिंह नगर पालिका ई ओ मोनिका उमराव सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply