कोंच (जालौन) भूमि विकास बैंक सहकारी समिति के अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया ब्लॉक कार्यालय परिसर में संपन्न हुई जिसमें एकल पर्चा भरे जाने पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गया जिससे भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी गांव रोड स्थित खंड विकास कार्यालय परिसर में दिन मंगलवार को भूमि विकास बैंक सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल के देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न की गई जिसमें भाजपा प्रत्याशी अमित उपाध्याय ने अपना पर्चा पीठासीन अधिकारी को सौंपा और अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारित समय के भीतर नामांकन नहीं किया गया जिस पर पीठासीन अधिकारी ने एकल पर्चा प्राप्त होने पर भा ज पा द्वारा नामित प्रत्याशी अमित उपाध्याय को निर्विरोध घोषित कर दिया वहीं चुनावी प्रक्रिया के दौरान भा ज पा जिलाध्यक्ष अपनी पार्टी के बरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहीं और जैसे ही अमित उपाध्याय को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया तो पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अमित उपाध्याय को फूल मालाओं से लाद दिया वहीं निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर अमित ने भा ज पा जिलाध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि मैं किसानों और सदस्यों के हितों के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा इस दौरान पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पड़री भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष सर्वेश निरंजन आप कुशवाहा राजेश्वरी यादव पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया सौरभ पुरवार अवधेश पटेल प्रदीप वर्मा बाबूराम पाल मनीष नगरिया नरेश वर्मा सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
