कदौरा/जालौन थाना क्षेत्र के भेड़ी खदान संख्या तीन में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब ट्रक बैक हो रहा था तो उसी ट्रक का क्लीनर ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक का पिछला पहिया पार करते हुए उसके शरीर के ऊपर से निकल गया और गंभीर घायल हो गया साथी उसे घायल अवस्था में सी एच से लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी निवासी कमल पुत्र सुखलाल प्रजापति उम्र 19 वर्ष अपना ट्रक लेकर भेड़ी खदान में मौरम भरने के लिए गया था तभी खदान में ट्रक बैक हो रहा था उसी समय उक्त क्लीनर उसी ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर घायल हो गया हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली, परिवार में मातम छा गया। मां भूरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि घटना की सूचना फोन पर प्राप्त हुई थीं जिस पर तत्काल प्रभाव से घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक जांच पड़ताल की गई और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रक की स्थिति, चालक की भूमिका और दुर्घटना के समय की परिस्थितियों की भी पड़ताल की जा रही है। क्लीनर की मां भूरी के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
