हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़े गए 6 जुआड़ी - Aaj Tak Media

हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़े गए 6 जुआड़ी

 

कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस की टीम दिनांक 5 जनवरी 2026 को सुंदर मुहल्ला ग्राम अटा के चकरोड के पास ग्राम के बाहर बने खंडहर में जुआ खेले जाने की सूचना मिली जिस पर खेड़ा चौकी प्रभारी शिव नारायण वर्मा उपनिरीक्षक शुभम सिंह मुख्य आरक्षी अवनीश आरक्षी धीरज कुमार शैलेन्द्र कुमार और दीपक कुमार के साथ ग्राम अटा में खेले जा रहे जुआ के स्थान पर पहुंच गए और वहां से जुआ खेलते हुए अभियुक्त रविकांत पुत्र रमाकांत निवासी गोखले नगर व उत्तम सिंह पुत्र नारायण जी पाल निवासी सिकंदरपुर थाना नदीगांव व मान सिंह पुत्र गंगा प्रसाद जाटव व रामपाल पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम अटा व तारा चंद पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम भदेवरा और मानवेन्द्र सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ग्राम लोहागढ़ थाना समथर को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 52 हजार 5 सौ 90 रुपये व जामा तलाशी में 58 सौ रुपये बरामद हुए जिन्हें पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 3/26 धारा 13 जी एक्ट में दर्ज कर चालान कर दिया।

 

Leave a Reply