मतदाता दिवस पर एस आई आर सहयोगियों को एस डी एम ने किया सम्मानित - Aaj Tak Media

मतदाता दिवस पर एस आई आर सहयोगियों को एस डी एम ने किया सम्मानित

 

कोंच (जालौन) तहसील परिसर में दिन रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यूपी जिला अधिकारी ज्योति सिंह एवं प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में किया गया जिसमें एस आई आर में सहयोगियों को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र दिए गए।

  उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम लोकतांत्रिक मूल्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की एक सशक्त लोकतंत्र की न्यू निष्पक्ष निर्भीक और जागरुक मतदान से रखी जा सकती है इसलिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र रूप से करना चाहिए और किसी को भी प्रलोभन या दबाव में नहीं आना चाहिए वहीं एसडीएम ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किये जाने की अपील की है इसके बाद विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग करने बाले सहयोगियों को एस डी एम ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया वहीं एस डी एम ने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान में सहयोगियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के फिटर अनुदेशक भगवान दास प्रहलाद सिंह शशांक पटेल अनूप पटेल विपिन कुमार अनंत राम वर्मा राम अवतार दिनकर सहित पत्रकार एवं जन सामान्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply