कालपी/जालौन एक ग्राम में चार दिन पूर्व विद्युत टीम पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न एवं गाली गलौज एवं जान से मारने की घटना को लेकर अवर अभियंता की तहरीर पर कालपी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म धारा 35 121(1) 352 351(2) वीएनएस के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना उप निरीक्षक देवेंद्र भदोरिया को जांच हेतु सौपी विद्युत उपखंड कार्यालय कालपी अवर अभियंता सत्य प्रकाश गौतम ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि 5 जनवरी वर्ष 2026 मैं तथा विद्युत टीम के कर्मचारी ग्राम बरही में चैकिंग करने गए थे उसी समय उक्त गांव निवासी गण अजीत पुत्र विश्राम लाला पुत्र चंद्रभान संदीप पुत्र श्याम सुंदर एवं दो अज्ञात समेत पांच लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर गाली गलौज की तथा जान से मारने की घटना को अंजाम दिया घटना में शोरगुल सुनकर कई ग्राम वासियों ने आकर के हमलावरों को ललकार तभी हमलावर भागने में सफल हुए।
