ग्राम ताहरपुरा में विशाल दंगल का हुआ आयोजन - Aaj Tak Media

ग्राम ताहरपुरा में विशाल दंगल का हुआ आयोजन

 

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम ताहरपुरा में दिन शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह शीलू पड़री ने फीता काटकर शुभारम्भ किया जिसमें मुख्य अतिथि ने पहलवानों को हाँथ मिलवाकर कुश्ती लड़ने का आगाज किया जिसमें अभिमन्यु कुठौदा के साथ अरमान साद दिरावटी प्रीतम हरदोई के साथ अतुल कंचन के साथ बैशाली दिल्ली बैशाली के साथ राजू छतरपुर अतुल निभाना के साथ सतीश दिल्ली और रामजी रूपापुर के साथ शहीद कोंच आदि की कुस्ती हुई जिसमें लाकेन्द्र पाल ताहरपुरा और सतीश दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में सबसे बडी कुस्ती के रूप में 21 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था जिसमें सतीश दिल्ली को हराकर लाकेन्द्र पाल ताहरपुरा के नाम सबसे बड़ी कुस्ती का खिताब हांसिल हुआ उक्त महा दंगल आयोजन में आयोजन कर्ता संतराम पहलवान ताहरपुरा दिनेश कुशवाहा दिलीप पाल छोटेराजा सतीश कुशवाहा लाकेन्द्र पाल चित्रपाल नेता रानू पटेल बिक्की वर्मा मोहन सिंह कुशवाहा आदि लोगों का बिशेष सहयोग रहा।

 

Leave a Reply