पिता ने पुत्री संग हुई छेड़खानी को लेकर पुलिस को दिया पत्र - Aaj Tak Media

पिता ने पुत्री संग हुई छेड़खानी को लेकर पुलिस को दिया पत्र

 

कोंच (जालौन) कोतवाली निवासी ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुत्री उम्र करीब 17 बर्ष जो अपनी नानी के घर पर रहती है घटना दिनांक 27 जनबरी 2026 समय करीब 7.30 बजे शाम की है जब मेरी पुत्री चन्दकुआँ चौराहा बाजार बाली गली के नुक्कड़ पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान पर सामान खरीदने गयी थी और जैसे ही वह सामान खरीदकर वापिस होने को हुई तो उसके हाँथ से सामान नीचे जमीन पर गिर गया और जैसे ही उठाने को नीचे झुकी तभी दुकान पर खड़ा वसीम पुत्र अजमेरी निबासी मुहल्ला मालवीय नगर मेरी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने लगा तभी मेरी पुत्री के चिल्लाने पर आस पास के लोग जैसे ही दौड़े तो उक्त युबक मौके से भाग गया पीड़ित ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है

Leave a Reply