कोंच (जालौन) गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्री बोर्ड परीक्षा कैमरे की निगरानी मे बड़ी सख्ती के साथ सम्पन्न हो रही है विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी के निर्देशन मे परीक्षा प्रभारी पंकज बाजपेई अपने सयहोगी स्टॉफ के साथ कक्षा 10 एबं 12 की प्री बोर्ड परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न करा रहे है
प्री बोर्ड परीक्षा मे प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने कहा की बोर्ड परीक्षा मे छात्राओं की तैयारी के आकलन हेतु प्री वोर्ड परीक्षा अति महत्वपूर्ण होती है विद्यालय मे कक्षा 10 एबं 12 की सभी छात्राये परीक्षा मे समलित रही
परीक्षा को सम्पन्न कराने एबं सचल दल कक्ष निरीक्षक की भूमिका मे विद्यालय के गौत्तम पटेल नीतू गर्ग सरोज खरे सरला मिश्रा शैलेन्द्र सिंह विवेक तिवारी प्रभा गुप्ता शिवानी सिंह आकांक्षा सिंह ज्योति गुप्ता रंजना तिवारी रौली मिश्रा मनीष अग्रवाल वंदना अवस्थी प्रतीक्षा रेजा श्यामशरण रवि कुमार विनीत खरे मृदुल दुबे सतीश पाण्डेय रविशंकर अनिकेत तान्या व्यास जीतेन्द्र सिंह सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
