सीबर चेम्बर में स्कूली बैन घुसने से बच्चे हुए चुटहिल - Aaj Tak Media

सीबर चेम्बर में स्कूली बैन घुसने से बच्चे हुए चुटहिल

 

कोंच (जालौन) नगर में सीबर की समस्या उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बनी हुई है और वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीबर चेम्बरों के टूटे ढक्कन व खुले मैंन हॉल में आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रहीं है इसी लापरवाही के चलते दिन शनिवार को मुहल्ला जय प्रकाश नगर स्थित आनन्दी माता मंदिर के।पहले सोनी के मकान के बाहर बने सीबर चैम्बर का ढक्कन टूटकर सीबर में चला गया जिसमें आज सुबह बच्चों को ले जा रही स्कूली बैन नम्बर यू पी 75 जेड 4987 का पहिया चैम्बर में जाकर धड़ाम हो गया अचानक हुए इस हादसे से बैन में बैठे बच्चे संभल नहीं पाए और वह चुटहिल होकर रोने लगे गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वहीं मुहल्ले वासियों ने बताया कि इस खुले चैम्बर की सूचना जलकल को दे दी गयी थी लेकिन बिभाग को तो सिर्फ हादसे का इंतजार रहता है वहीं मुहल्ले वासियों ने पुनः पालिकाध्यक्ष एवं जलकल अवर अभियंता को घटना की सूचना देते हुए ढक्कन लगवाए जाने की मांग की है।

 

Leave a Reply