ट्रक के अंदर खाना बनाते समय मिनी गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा तफरी - Aaj Tak Media

ट्रक के अंदर खाना बनाते समय मिनी गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा तफरी

कोंच (जालौन) नदीगांव रोड स्थित गल्ला मंडी परिसर में दिन बुधवार समय दोपहर करीब 1 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक के अंदर रखे मिनी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई घटना के बाद मंडी परिसर में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी परिसर में खड़े एक ट्रक के चालक द्वारा ट्रक के अंदर मिनी गैस सिलेंडर पर खाना बनाया जा रहा था इसी दौरान गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर में अचानक आग लग गई आग की लपटें उठते देख चालक घबरा गया और उसने तुरंत जलते हुए सिलेंडर को ट्रक से बाहर सड़क पर फेंक दिया सड़क पर गिरते ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे जोरदार आवाज हुई और आसपास मौजूद लोग सहम गए

हालांकि राहत की बात यह रही कि सिलेंडर मिनी था जिस कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और न ही किसी व्यक्ति को चोट आई विस्फोट के बाद कुछ देर के लिए इलाके में धुआं फैल गया लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई स्थानीय लोगों की सूझबूझ और समय रहते सिलेंडर को ट्रक से बाहर फेंकने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही मंडी सचिव सोनू  एवं गुड्डू नगाइच मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया मंडी सचिव ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि सुरक्षा नियमों का पालन करें और ट्रकों के अंदर गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply