कदौरा/जालौन फर्जी आधार कार्ड के सहारे जमीन का बैनामा कराने की साजिश करने वाले दो नामजद बादल खा निवासी मुहारी थाना कदौरा तथा दूसरे नामजद आरोपी दीपक कुमार निवासी ममना थाना जलालपुर जिला हमीरपुर तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बबीना मौजे में गाटा संख्या 382 जो कि जोल्हूपुर–हमीरपुर स्टेट हाईवे किनारे स्थित एक कीमती जमीन का बैनामा कराने के लिए कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कालपी पहुंचे थे। बैनामा की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मामले की भनक जमीन मालिकों को लग गई। इसके बाद गंभीर सिंह और उनके भाई वासुदेव सिंह , रणधीर सिंह व राज कुमार चुपचाप कालपी पहुंच गए उन्होंने पहले से ही उक्त आरोपियों को पकड़वाने के लिए पुलिस को सूचना दी थी जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने वकील के चैंबर से एक नामजद और छः अज्ञात सहित कुल आठ लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया था । वही पांच से छः अज्ञात आरोपी दो गाड़ियों से भाग खड़े हुए बताया गया कि संबंधित जमीन बबीना निवासी गंभीर सिंह एवं उनके भाइयों के नाम दर्ज है। कुछ दिन पूर्व सभी भाइयों ने अपनी खतौनी मुहारी निवासी बादल खा को यह कहकर दी थी कि यदि कोई खरीददार (पार्टी) मिलेगी तो आपस में बात की जाएगी। इसी का फायदा उठाकर कथित रूप से बादल खा ने फर्जी तरीके से बैनामा कराने की योजना बनाई बैनामा कराने पहुंचे लोग बबीना निवासी गंभीर सिंह, वासुदेव सिंह, रणधीर सिंह,और राजकुमार सिंह के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर स्वयं को अधिकृत दिखा कर कदौरा की एक पार्टी को बैनामा करना चाहते थे जैसे ही गंभीर सिंह व उनके भाइयों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी संदिग्धों को दौड़ाकर पकड़ लिया सभी पकड़े गए आरोपियों को कदौरा थाने लाया गया जहां पर उनके खिलाफ बी एन एस की धारा 338 , 62 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया
वही थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर दो नामजद तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। फर्जी आधार कार्ड किसने बनवाए, किसके कहने पर बैनामा कराने की कोशिश की गई और इस पूरे खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं—इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच कराई जा रही है। उसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पूरे प्रकरण से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े को लेकर लोगों में चर्चा तेज है।।
