सरकारी हैण्डपम्प में पड़ी समरसेविल हटवाने के लिए चक्कर लगा रहा फरियादी - Aaj Tak Media

सरकारी हैण्डपम्प में पड़ी समरसेविल हटवाने के लिए चक्कर लगा रहा फरियादी

 

कोंच (जालौन) सरकारी हैंड पंप में समरसेविल डालकर खुद का कार्य करना और दूसरे लोगों को पानी के लिए परेशान करना जिसकी शिकायत कईबार समाधान दिवस में की गई लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने हैण्डपम्प से समर सेविल हटवाए जाने की जहमत नहीं उठाई।

मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम चांदनी का है जहां पर दिलीप परिहार पुत्र बीर सिंह सरकारी हैण्डपम्प में समर सेविल डालकर निजी प्रयोग करता है और दूसरे लोग पानी के लिए परेशान होते हैं जिसके सम्बन्ध में समाधान दिवसों में कईबार प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुनः पीड़ित सावित्री प्रजापति ने प्रभारी अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए सरकारी हैण्डपम्प से समर सेविल हटवाए जाने की मांग की है।

 

Leave a Reply