कदौरा/जालौन कदौरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर -ट्रॉली चोरी के मामले में शनिवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस ने चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन पुलिस महान निरीक्षक झांसी परिक्षेत्र पुलिस अधीक्षक जालौन और अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्रा धिकारी कालपी के निकट पर्यवेक्षण मैं की गई।
अभियुक्त के खिलाफ कदौरा में मु0अ0,स0 010/2026 व 303(२) बीएन एस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक पीयूष कुमार कर रहे थे। विवेचना के क्रम में पुलिस टीम ने मुमताज बाद तिरहे के पास पक्की सड़क से अभियुक्त को चोरी की गई ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जितेंद्र कुमार पुत्र नेत्र यादव के रूप में हुई है। जो ग्राम बनिया खेड़ा बनिया थाना मटौंध जिला बांदा का निवासी है। उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष से कदौरा जनपद जालौन में मुआवजा संख्या 010/2026 धारा 303 (२) 317 (२) बीएन एस के तहत एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह उप निरीक्षक पीयूष कुमार और अन्य पुलिस बल शामिल थे पुलिस द्वारा व्यक्ति विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है
