आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एस डी एम से की शिकायत - Aaj Tak Media

आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एस डी एम से की शिकायत

 

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम गोराकरनपुर निबासी ठाकुरदास पुत्र अजुद्दी पाल ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पड़ोसी नेतसिंह पुत्र गेंदालाल अपने मकान का निर्माण कर रहे हैं जिसमें वह आम रास्ता को आधा दबाकर निर्माण कर रहे है जिससे आम रास्ता पूरी तरह से बंद हो रही है जब मैंने वह अन्य ग्रामीणों ने उक्त लोगों को रोका तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए इसके संबंध में दिनांक 21 जनवरी 2026 को भेड़ चौकी पुलिस को बुलाया था लेकिन उक्त नेत सिंह ने पुलिस की भी बात नहीं मानी और निर्माण कर रहे हैं अगर रास्ते पर अतिक्रमण हो जाता है तो मुझे अपूर्तिनीय क्षति होगी ठाकुरदास ने एस डी एम से उक्त नेत सिंह द्वारा आम रास्ते मे किये जा रहे अतिक्रमण को हटाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

 

Leave a Reply