नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा - Aaj Tak Media

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

 

कोंच (जालौन) हाटा स्थित कांशीराम कालौनी निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री से पड़ोस में रहने बाला युबक बातचीत करता था जिसे मैने पूर्व मैं भी टोका था घटना दिनांक 23 जनबरी 2026 शाम करीब 7 बजे की है जब मैं निजी कार्य हेतु घर से गया हुआ था और जब वापिस घर लौटा तो मेरी पुत्री घर पर नहीं थी जिसकी मैने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला मेरी पुत्री को पड़ोस में रहने बाला युबक रोहित पुत्र अरबिंद बहला फुसलाकर भगा ले गया है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 12/26 धारा 137(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply