पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा किया दर्ज - Aaj Tak Media

पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा किया दर्ज

 

कोंच (जालौन) थाना एट के ग्राम हरदोई गूजर निवासिनी सुनीता देवी पत्नी स्व.बसंत कुमार ने थाना एट में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पति बसंत कुमार शिव शक्ति ऑटो फ्यूल जिसकी मालिक अंजू सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह हैं जिसका संचालन एस एस ठाकुर करते हैं जो ग्राम नदीगांव मैं ब्लाक के पास है यहीं पर मेरे पति पम्प पर नोकरी करते थे जिस पर मेरे पति रोज आते जाते थे मेरे पति का 3/4 दिन पहले सुरेंद्र सिंह से पैसों को लेकर बिबाद हुआ था और यह बात पति ने घर आकर मुझे वह अपने भाई अशोक कुमार को बताई थी मैंने वह मेरे पति के भाई ने कहा कि छोटी-मोटी बातों पर विवाद होता रहता है आप नौकरी पर जाओ जिस पर मेरे पति दिनांक 29 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:00 बजे मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर चले गए जब शाम तक वापस नहीं लौटे तो उन्हें तलाश किया गया और उनका मोबाइल बंद बता रहा था काफी तलाश की नहीं मिले तब थाना एक में सूचना दी सुबह करीब 7/8 बजे पुलिस ने सूचना दी कि तुम्हारे बसंत कुमार का शव कनासी के पहले सड़क किनारे खंती में पड़ा है सूचना पर मेरे जेठ अशोक कुमार व ग्राम के अन्य लोग पहुंच गए और जाकर देखा कि मेरे पति की लाश है उनके शरीर पर चोटें थीं गले व सिर में भी चोटों के निशान थे मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे पति के साथ सुरेंद्र सिंह व उनके अन्य साथियों के द्वारा मिलकर उनकी हत्या कर दी गयी है और शव कनासी के पास फेक दिया है सुनीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply