जालौन : अवैध उर्वरक भंडारण पर छापेमारी, 1050 बोरी बरामद – लाइसेंस निलंबित - Aaj Tak Media

जालौन : अवैध उर्वरक भंडारण पर छापेमारी, 1050 बोरी बरामद – लाइसेंस निलंबित

जालौन, 22 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध उर्वरक भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बालाजी एंटरप्राइजेज पर छापेमारी की गई। संयुक्त टीम ने 1050 बोरी उर्वरक बरामद कर विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

🚨 कार्रवाई का विवरण

  • शिकायत कंट्रोल रूम के माध्यम से जिलाधिकारी तक पहुँची।

  • इसके बाद उप जिलाधिकारी उरई, कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चुर्खी रोड विकास प्राधिकरण उरई के पीछे स्थित मुहल्ले में छापा मारा।

  • मौके पर भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित उर्वरक मिला।

  • संचालक से पूछताछ जारी है और संबंधित अभिलेख तलब किए गए हैं।

📌 प्रमुख तथ्य

  • बालाजी एंटरप्राइजेज संचालक ने स्वीकार किया कि भंडारण उन्हीं का है और बिल व दस्तावेज मौजूद हैं।

  • जांच में सामने आया कि अनुमति प्राप्त स्थान पर भंडारण न करके दूसरी जगह उर्वरक रखा गया था, जो लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है।

  • इस आधार पर लाइसेंस निलंबित कर नोटिस जारी किया गया है।

⚠️ प्रशासन का संदेश

उप जिलाधिकारी सदर ने स्पष्ट कहा कि

“कोई भी विक्रेता अवैध भंडारण न करे। निर्धारित चौहद्दी में ही भंडारण करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई से बचना संभव नहीं होगा।”

🎯 पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जनपद में बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक बरामद हुआ था। किसानों को धोखा न मिले और उन्हें समय पर सही दर पर शुद्ध उर्वरक उपलब्ध हो, इसके लिए प्रशासन ने विशेष दस्ता गठित कर कार्यवाही तेज कर दी है।

Leave a Reply