जनपद जालौन
दिनांक – 06अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण सम्मिलित रहे।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानों एवं कार्यालयों में आये फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना, तथा प्रत्येक प्रकरण के उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि—
-
प्रत्येक फरियादी के साथ संवेदनशील एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए।
-
शिकायतों का वस्तुनिष्ठ जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
-
निस्तारण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब न किया जाए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई को जनविश्वास बढ़ाने का माध्यम बताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निष्पक्ष व पारदर्शी समाधान ही पुलिस की वास्तविक सफलता है।
