जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जनपद कानपुर देहात, दिनांक – 28 अक्टूबर 2025

आज कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना, विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, तथा गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना था।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और जननी सुरक्षा योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाए।

  • मातृत्व मृत्यु के मामलों की गहन समीक्षा कर कारणों की पहचान की जाए और पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं।

  • कमजोर बच्चों की पहचान कर उनका उपचार एवं पोषण सुधार सुनिश्चित किया जाए।

  • वर्तमान मौसम में मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के प्रसार पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

  • टीकाकरण, आभा आईडी, टीवी नियंत्रण, तंबाकू उन्मूलन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटी-लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और जन-जागरूकता गतिविधियों को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, सीएमएस वंदना सिंह, सभी एमओआईसी, ईओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply