जनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण, योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किए ग्रामीण
संवाददाता — कानपुर देहात
दिनांक 19 से 25 दिसंबर 2025 के मध्य आयोजित सुशासन सप्ताह/प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत कपिल सिंह की अध्यक्षता एवं श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में ग्राम सरदारपुर, विकास खण्ड राजपुर, तहसील सिकन्दरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणजनों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं, सुझाव एवं शिकायतें गंभीरता से सुनी गईं। प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकारी योजनाओं, सेवाओं एवं पात्रता मानकों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का समाधान कर उन्हें योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
ग्राम चौपाल में जनसमस्याओं, आईजीआरएस एवं सर्विस डिलीवरी से संबंधित प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया गया। जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उनमें समय-सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। साथ ही आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए, जिससे उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
सामाजिक सरोकार को सुदृढ़ करते हुए महिला की गोद भराई की रस्म भी संपन्न कराई गई, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर नियमित भ्रमण, फीडबैक-आधारित कार्यप्रणाली अपनाई जाए तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
ग्राम चौपाल में दिग्विजय सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, सुनील कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
