जनपद जालौन
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को इंदिरा स्टेडियम स्थित तरणताल (स्विमिंग पूल) के सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने मौके पर ही कार्यदायी संस्था को नोटिस निर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि
“15 नवम्बर 2025 तक कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए, अन्यथा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए।
🔍 निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारीगण:
-
मुख्य विकास अधिकारी – के.के. सिंह
-
डीसी मनरेगा – रामेन्द्र सिंह
-
क्रीड़ा अधिकारी
-
कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि
जिलाधिकारी ने कहा कि इंदिरा स्टेडियम का तरणताल परियोजना शहर के खेल और युवा विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
