मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक — राजनीतिक दलों से मांगे गए सुझाव - Aaj Tak Media

मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक — राजनीतिक दलों से मांगे गए सुझाव

जनपद जालौन | दिनांक : 06 नवम्बर 2025
सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अधिकतम 1200 मतदाताओं के अनुपात में मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जहाँ भवन जर्जर या अनुपयुक्त स्थिति में हैं, वहाँ अन्य उपयुक्त शासकीय भवनों में मतदेय स्थल स्थानांतरित किए जाएंगे, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति कर विधानसभावार सूची उपलब्ध कराएं ताकि सत्यापन एवं समन्वय कार्य सुचारु रूप से हो सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद जालौन में कुल 1477 मतदेय स्थल हैं। प्रस्तावित मतदेय स्थलों के संबंध में यदि किसी भी राजनीतिक दल को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वे उसे लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी उरई नेहा व्याडबाल, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि —
शान्ति स्वरूप महेश्वरी (भा.ज.पा.), राजीव शर्मा (सपा), भगवती शरण पांचाल (बसपा), उदय वीर सिंह (बसपा), विनोद कुमार नगरिया (भा.क.पा.), अरविन्द शेंगर (कांग्रेस), राजकुमार वर्मा (कांग्रेस) एवं जमालुद्दीन (सपा) उपस्थित रहे।

बैठक में सभी दलों से प्राप्त सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों का निर्धारण पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply