✳️ थाना शिवली एवं थाना सिकन्दरा क्षेत्र में मिले दो अज्ञात नवजात शिशु - Aaj Tak Media

✳️ थाना शिवली एवं थाना सिकन्दरा क्षेत्र में मिले दो अज्ञात नवजात शिशु

जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 07 नवम्बर 2025

कानपुर देहात, 07 नवम्बर 2025।
जिला प्रोबेशन अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के थाना शिवली एवं थाना सिकन्दरा क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात नवजात शिशु पाए गए हैं, जिनको नियमानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन एवं राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण की सुपुर्दगी में लिया गया है।

दिनांक 07.11.2025 को थाना शिवली के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन कानपुर देहात को एक अज्ञात नवजात दुधमुंही बालिका के मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम तत्काल मौके पर पहुँची।

थानाध्यक्ष शिवली के अनुसार, दिनांक 07.11.2025 प्रातः 07:00 बजे, आलोक कुमार पुत्र जय सिंह (अध्यापक) को विद्यालय जाते समय रनियां के अलीयापुर गाँव के पास सड़क किनारे झाड़ियों के बीच से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो बच्ची बिना वस्त्रों के पड़ी हुई थी। उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी मैथाथाना शिवली को सूचना दी।

इसके उपरांत चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा थाना शिवली से बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी शिवली में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।

इसी क्रम में, थानाध्यक्ष सिकन्दरा द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.11.2025 को मदनपुर गाँव के खेतों में मिट्टी के अंदर दबा हुआ एक नवजात बालक मिला। खेत में बकरी चराने गई एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसे मिट्टी से बाहर निकाला एवं ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीणों द्वारा दिनांक 07.11.2025 को थाना सिकन्दरा में सूचना दी गई।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार, राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण द्वारा थाना सिकन्दरा से नवजात बालक को सुपुर्दगी में लेकर बाल कल्याण समिति, कानपुर देहात के आदेशानुसार जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया है।

वर्तमान में दोनों बच्चों का स्वास्थ्य सामान्य बताया गया है। बाल कल्याण समिति एवं पुलिस विभाग द्वारा बच्चों के परिजनों की तलाश जारी है।

👉 जनपद प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि यदि किसी को इन बच्चों के माता-पिता या रिश्तेदारों के संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया तत्काल
बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर जानकारी प्रदान करें।

Leave a Reply