थाना कोतवाली जालौन में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस आयोजित — जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश - Aaj Tak Media

थाना कोतवाली जालौन में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस आयोजित — जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

जनपद जालौन, 08 नवम्बर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)

जनता की शिकायतों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण के उद्देश्य से आज थाना कोतवाली जालौन में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कई प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कराया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान थाने और तहसील स्तर पर ही प्राथमिकता के साथ किया जाए, ताकि नागरिकों को अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का विधिवत पंजीकरण किया जाए तथा निर्धारित अवधि में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक फरियादी की समस्या को सम्मानपूर्वक सुना जाए, ताकि पुलिस और जनता के मध्य विश्वास एवं पारदर्शिता कायम रहे।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, राजस्व एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply