दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुए ऋषभ पंत, टीम इंडिया की बढ़ी चिंता - Aaj Tak Media

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुए ऋषभ पंत, टीम इंडिया की बढ़ी चिंता

09 नवंबर 2025 | बेंगलुरु

बेंगलुरु। नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास कर रहे भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चल रहे मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए। तेज गेंदबाजों के खिलाफ नेट प्रैक्टिस के दौरान पंत को चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत बल्लेबाजी के दौरान गेंद उनके बाएं हाथ की उंगलियों पर लगी, जिससे उन्हें तेज दर्द हुआ। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश की, लेकिन दर्द बढ़ने के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।

पंत ने मैच में 17 रन (22 गेंदों) की पारी खेली थी। उनके चोटिल होने से भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं।

हाल ही में पंत ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में वापसी की थी और पिछले सप्ताह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 90 रन की शानदार पारी खेली थी।

टीम प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल उनकी चोट गंभीर नहीं लग रही है, लेकिन पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यदि चोट गहरी पाई गई, तो उनके अगले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना पर भी असर पड़ सकता है।

Leave a Reply