विटामिन B12 की कमी: थकान, झुनझुनी, याद्दाश्त गायब? डॉक्टर से पूछें 8 ज़रूरी सवाल! - Aaj Tak Media

विटामिन B12 की कमी: थकान, झुनझुनी, याद्दाश्त गायब? डॉक्टर से पूछें 8 ज़रूरी सवाल!

संवाददाता, नई दिल्ली (हेल्थ डेस्क)

“सुबह उठते ही थकान, हाथ-पैर में झुनझुनी, बातें भूलना शुरू?” ये विटामिन B12 की कमी के लक्षण हो सकते हैं! 65% शहरी लोग इसकी चपेट में हैं। तुरंत ब्लड टेस्ट कराएं और डॉक्टर से पूछें ये 8 ज़रूरी सवाल:


1. मुझे B12 की कमी क्यों हुई?

  • शाकाहारी आहार (दूध-दही कम)
  • पेट की बीमारी (गैस्ट्राइटिस, IBS)
  • दवाइयाँ (मेटफॉर्मिन, एसिड की गोलियाँ)

2. मेरे ब्लड टेस्ट में B12 कितना होना चाहिए?

नॉर्मल रेंज: 200–900 pg/mL

  • 200 से नीचे → गंभीर कमी
  • 300 से कम → इंजेक्शन ज़रूरी

3. सप्लीमेंट या इंजेक्शन – कौन सा बेहतर?

तरीका फायदा नुकसान
गोली सस्ती, घर पर पेट खराब हो तो असर कम
इंजेक्शन 100% अवशोषण हर हफ्ते डॉक्टर

4. शाकाहारी लोग कैसे पूरा करें B12?

  • फोर्टिफाइड दूध/दही
  • नट्रीला, सोया मिल्क
  • B12 फोर्टिफाइड सीरियल्स

5. कितने दिन में सुधार दिखेगा?

  • इंजेक्शन: 7–10 दिन
  • गोली: 4–6 हफ्ते
  • नर्व डैमेज: 3–6 महीने

6. B12 की कमी से कौन सी बीमारियाँ?

  • एनीमिया
  • नर्व डैमेज (झुनझुनी, चलने में दिक्कत)
  • डिप्रेशन, भूलने की बीमारी

7. बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए खास सावधानी?

  • गर्भावस्था में कमी → बच्चे का दिमागी विकास रुक सकता है
  • बच्चों में कमी → ग्रोथ रुकना, चिड़चिड़ापन

8. घर पर टेस्ट कैसे करें?

  • MMA टेस्ट (सबसे सटीक)
  • होम ब्लड कलेक्शन किट (200 रुपये में)

डॉक्टर की सलाह

“B12 की कमी को नज़रअंदाज़ न करें। 1 इंजेक्शन (50 रुपये) से 6 महीने की परेशानी बच सकती है!”डॉ. अनीता शर्मा, न्यूरोलॉजिस्ट


तुरंत करें ये काम

  1. ब्लड टेस्ट (B12 + MMA)
  2. डॉक्टर से मिलें
  3. शाकाहारी हैं? रोज 1 फोर्टिफाइड दही लें

(रिपोर्ट: हेल्थ टुडे नेटवर्क)

Leave a Reply