संवाददाता
कानपुर देहात
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इसके लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से आज जनपद कानपुर देहात न्यायालय परिसर से जागरूकता वाहन रैली को जिला जज रवीन्द्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों—
दीवानी वाद, आपराधिक चालान, बैंक रिकवरी, बिजली बिल, पानी बिल, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद आदि—का त्वरित, किफायती एवं सौहार्दपूर्ण निस्तारण किया जाता है। लोक अदालत में निर्णय दोनों पक्षों की आपसी सहमति से होता है तथा न्यायालय शुल्क में छूट भी प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि, प्रक्रिया एवं लाभों की जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि लोग अधिक संख्या में अपने लंबित मामलों का निस्तारण करा सकें।
इस दौरान न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने जनसामान्य से अपील की कि वे 13 दिसंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर अपने लंबित प्रकरणों का समाधान शीघ्रता से कराएं।
इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह, नोडल अधिकारी रजत सिंह, शैलेंद्र कुमार निगम, पूनम, रणविजय सिंह सहित न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।
