कानपुर देहात में आयोजित विधिक जागरूकता शिविरों में श्रमिकों व विद्यार्थियों को मिली कानूनी जानकारी - Aaj Tak Media

कानपुर देहात में आयोजित विधिक जागरूकता शिविरों में श्रमिकों व विद्यार्थियों को मिली कानूनी जानकारी

डीएलएसए के निर्देशन में कई स्थानों पर एक साथ हुए कार्यक्रम

कानपुर देहात, 14 नवंबर 2025।
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आज कानपुर देहात जनपद में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

शिविर तीन स्थानों पर आयोजित किए गए—

  • सुप्रीम फैक्ट्री, लालपुर (श्रम विभाग के सहयोग से)

  • पौधशाला, अकबरपुर (वन विभाग के सहयोग से)

  • सूरजमुखी वंशलाल एजूकेशन सेंटर, बाबा सागर, कमीर (जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के सहयोग से)

इन शिविरों में बालश्रम, बच्चों के अधिकार, विधिक सेवा, तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। श्रमिकों व विद्यार्थियों को यह बताया गया कि कानून किस प्रकार उनके अधिकारों की रक्षा करता है और किसी भी समस्या की स्थिति में वे कौन-कौन सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

कार्यक्रम में अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह उपस्थित रहे।
श्रम विभाग से एल.ई.ओ. पल्लवी सिंह, अरविन्द सोनकर और राजेश श्रीवास्तव ने श्रमिकों को उनके अधिकारों, योजनाओं और शिकायत निवारण प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।

वन विभाग से जिला प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी सर्वेश भदौरिया एवं वन रक्षक भी कार्यक्रम में शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण तथा वन्य अधिकारों पर जागरूकता प्रदान की।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग—विशेषकर श्रमिकों, विद्यार्थियों और ग्रामीण क्षेत्रों—को कानूनी प्रावधानों से जोड़कर उन्हें सक्षम बनाना है।

Leave a Reply