— 🇮🇳 प्रेस विज्ञप्ति 🇮🇳 —
जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 17 अक्टूबर 2025
वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को पूर्वदशम (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर (कक्षा 11-12) योजनांतर्गत छात्रवृत्ति वितरित की गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में, जिनके छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है, वहां छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इसके साथ ही माँ अन्नपूर्णा जनता इंटर कॉलेज, कांधी (कानपुर देहात) में छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर –
-
पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) के अंतर्गत
-
अनुसूचित जाति के 66,
-
सामान्य वर्ग के 17,
-
अन्य पिछड़ा वर्ग के 76,
-
अल्पसंख्यक वर्ग के 7 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
-
-
दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) के अंतर्गत
-
अनुसूचित जाति के 24,
-
सामान्य वर्ग के 8,
-
अल्पसंख्यक वर्ग के 8 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
-
जिला स्तर पर पूर्वदशम योजना के तहत कुल 5293 एवं दशमोत्तर योजना में 365, इस प्रकार कुल 5658 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि स्थानांतरित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
