जालौन।
वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली जालौन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त इकरार खाँ, पुत्र स्व. इकबाल खाँ, निवासी तोपखाना, कोतवाली जालौन, जनपद जालौन को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।
पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसे अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।
