पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय हॉकी व कुश्ती प्रतियोगिता 18–19 नवम्बर को माती स्टेडियम में - Aaj Tak Media

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय हॉकी व कुश्ती प्रतियोगिता 18–19 नवम्बर को माती स्टेडियम में

समाचार रिपोर्ट

कानपुर देहात, 15 नवम्बर 2025।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिले में खेल भावना और युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय हॉकी एवं कुश्ती (अण्डर-18) जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन 18 और 19 नवम्बर को किया जाएगा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि खेल निदेशालय, लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिताएँ माती स्टेडियम, कानपुर देहात में संपन्न होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें

  • विजेता खिलाड़ियों को 700 रुपये प्रति खिलाड़ी

  • उपविजेता खिलाड़ियों को 600 रुपये प्रति खिलाड़ी
    प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता का कार्यक्रम:

📌 18 नवम्बर 2025, प्रातः 08 बजे – पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स स्टेडियम, माती)
📌 19 नवम्बर 2025, प्रातः 08 बजे – पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स स्टेडियम, माती)

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और जिले के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है।

Leave a Reply