iPhone 17 सीरीज की तेज बिक्री से 14 साल बाद सैमसंग को पीछे छोड़ेगा
एजेंसी (नई दिल्ली)
रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल एक दशक (10 साल) से भी अधिक समय के बाद सैमसंग को पीछे छोड़कर फिर से दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बन सकता है। इससे पहले एप्पल ने 2011 में यह शीर्ष स्थान हासिल किया था।
मुख्य कारण: iPhone 17 सीरीज
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मुख्य कारण iPhone 17 सीरीज की तेज़ी से बढ़ रही बिक्री होगी।
-
बाजार की प्रतिक्रिया: रिसर्च के अनुसार, सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज को अमेरिका और चीन दोनों बाजारों में बेहद मजबूत प्रतिक्रिया मिली है, जिससे एप्पल की बिक्री में तेज वृद्धि दर्ज की गई है।
-
अन्य कारक: इसके अलावा, ई-चाइना ट्रेड तनाव में कमी और डॉलर की कमजोरी ने भी बड़े बाजारों में iPhone की खरीद बढ़ाई है।
