संवाददाता
कानपुर देहात
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में केंद्र पोषित नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत नोडल संकुल स्तरीय संघ (CLF) के चयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा योजना की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी गई।
बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन के कृषि अनुभाग-2 द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत एनआरएलएम से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 80 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद को 6 ड्रोन दीदी चयन का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 2 महिलाओं ने ICMRT, लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद को 30 ड्रोन दीदी चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजना के अंतर्गत ड्रोन का स्वामित्व संकुल स्तरीय संघ (CLF) के पास रहेगा तथा किसानों से किराया निर्धारण का अधिकार भी CLF को होगा। प्रत्येक ड्रोन दीदी 10 से 15 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में कार्य करेगी, जहां लगभग 1000 से 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में धान, गेहूं, गन्ना, कपास, मिर्च एवं बागवानी फसलें उपलब्ध होना आवश्यक है।
ड्रोन दीदी के चयन हेतु पात्रता मानकों के अनुसार महिला की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए पात्र महिलाओं का शीघ्र चयन किया जाए, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलें और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दिया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., उपायुक्त एनआरएलएम गंगाराम वर्मा, उप कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव, जिला कृषि अधिकारी डॉ. उमेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
