कोंच (जालौन), 18 नवंबर। जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी में सोमवार की रात एक महिला ने अपने दो पुत्रियों सहित आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हृदय विदारक घटना पति से चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण हुई है।
💔 डेढ़ साल से मायके में रह रही थी आरती
-
मृतक: आरती, पत्नी विनोद (ग्राम डाढ़ी निवासी)।
-
मृतक पुत्रियाँ: पीहू (7 वर्ष) और दृष्टि (3 वर्ष)।
-
पृष्ठभूमि: आरती पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अपने मायके उग्रामुहल्ला (कोंच निवासी) में रह रही थी, क्योंकि उनके पति विनोद (जो महाराष्ट्र के पालघर में कार्यरत हैं) से उनका विवाद चल रहा था।
-
घटना का विवरण: सोमवार की रात, आरती ने पीहू और दृष्टि को उठाया और जेनरेटर के लिए रखे डीज़ल को अपने ऊपर डालकर बच्चों सहित आग लगा ली। जब तक घर के अन्य सदस्य कमरे में पहुँचे, तीनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे।
🚨 छोटी पुत्री की भी झाँसी में मौत
गंभीर रूप से झुलसी तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने आरती और बड़ी पुत्री पीहू को मृत घोषित कर दिया। छोटी पुत्री दृष्टि को प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन झाँसी पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से पूरे ग्राम और क्षेत्र में शोक की लहर है।
📝 पुलिस ने शुरू की कार्रवाईघटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी घटना स्थल (ग्राम डाढ़ी) का दौरा किया और परिजनों से बातचीत की।
-
मौके पर अधिकारी: पुलिस क्षेत्राधिकारी परमहंस प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।
-
वैधानिक कार्रवाई: मृतका के भाई जितेंद्र आरागा की तहरीर पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
