मतदाता पुनरीक्षण अभियान में पारदर्शिता पर जोर: DM ने SIR-2026 कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया, बीएलओ को गणना प्रपत्रों के शीघ्र डिजिटाइजेशन के निर्देश - Aaj Tak Media

मतदाता पुनरीक्षण अभियान में पारदर्शिता पर जोर: DM ने SIR-2026 कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया, बीएलओ को गणना प्रपत्रों के शीघ्र डिजिटाइजेशन के निर्देश

जालौन, 21 नवंबर 2025। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR-2026) के तहत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) द्वारा घर-घर वितरित किए गए गणना प्रपत्रों (एन्यूमरेशन फॉर्म) के वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की अद्यतन स्थिति का जायजा लेना था।

📜 शुद्धिकरण और त्रुटिमुक्त नामावली का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को समय से वापस जमा कराना सुनिश्चित करें और प्राप्त सभी प्रपत्रों को शीघ्र डिजिटाइज किया जाए।

  • उद्देश्य: उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो।

  • त्रुटि निवारण: सूची में किसी भी अपात्र, मृत, डुप्लीकेट या शिफ्टेड मतदाता का नाम न रहे। साथ ही, नाम, आयु, संबंध और फोटो से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाए।

📢 जनता से अपील

डीएम ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए अपने बीएलओ को अनिवार्य रूप से गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply