अब रफ हीरों की होगी नीलामी सूरत में - Aaj Tak Media

अब रफ हीरों की होगी नीलामी सूरत में

अमेरिका के टैरिफ के बाद वैश्विक व्यापार को गति देने के लिए बड़ा कदम, बोत्सवाना की 70% रफ हीरे बेचने वाली कंपनियों से सहमति

एजेंसी (सूरत)

अमेरिका द्वारा भारतीय व्यापार पर लगाए गए टैरिफ के बाद वैश्विक व्यापार को गति देने के लिए सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स (Surat Chamber of Commerce) ने एक बड़ा कदम उठाया है।

नीलामी का स्थान परिवर्तन

  • वर्तमान स्थिति: अब तक बोत्सवाना की माइनिंग से निकलने वाले रफ हीरों की नीलामी सीधे सूरत के डायमंड बुर्स में आयोजित की जाएगी।

  • बदलाव का कारण: इन रफ हीरों की नीलामी अब दुबई के बजाय सूरत में होगी।

  • सहमति: यह निर्णय सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स और बोत्सवाना की लगभग 70 फीसदी रफ हीरे बेचने वाली निजी कंपनियों के बीच हुई महत्वपूर्ण बातचीत के बाद लिया गया है। ये कंपनियाँ अब तक अधिकतर नीलामी दुबई में करती थीं, लेकिन अब उन्होंने सूरत में नीलामी करने पर सहमति जताई है।

सूरत और हीरे उद्योग पर प्रभाव

  • बड़ा लाभ: सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुसार, यह फैसला सूरत के हीरे उद्योग के लिए एक बड़ा लाभ साबित होगा।

  • व्यापारियों को सुविधा: अब व्यापारियों को रफ हीरे खरीदने के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें विश्वस्तरीय रफ हीरे सूरत में ही मिल सकेंगे।

  • बोत्सवाना का विश्वास: सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख निखिल मद्रासी ने बताया कि बोत्सवाना के 18 लोग सूरत आए थे और यहां के राष्ट्रपति ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया।

Leave a Reply