सड़क हादसों में आई कमी, अनुशासन बना जनपद जालौन की पहचान - Aaj Tak Media

सड़क हादसों में आई कमी, अनुशासन बना जनपद जालौन की पहचान

यातायात माह में सख्त प्रवर्तन और जागरूकता अभियान से दुर्घटनाओं में 17.7% की उल्लेखनीय कमी

जनपद जालौन, 30 नवंबर 2025 (सूचना विभाग प्रकाशनार्थ)

यातायात माह नवम्बर-2025 के समापन अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के घटते आंकड़ों को सकारात्मक प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चलाए गए व्यापक जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियानों से दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है, जो स्थानीय जनता में बढ़ती समझ और सहयोग का प्रतीक है।

तुलनात्मक आँकड़े (नवंबर 2024 बनाम नवंबर 2025)

श्रेणी नवंबर 2024 नवंबर 2025 कमी (%)
सड़क दुर्घटनाएं 45 37 17.7%
मृतकों की संख्या 25 17 32%
घायलों की संख्या 38 29 23.7%

यातायात प्रभारी ने इस कमी का श्रेय हेलमेट व सीट बेल्ट के बढ़ते उपयोग, ओवरस्पीड और अतिक्रमण पर प्रभावी रोकथाम, तथा जनता की नियमों के प्रति संवेदनशीलता को दिया।

प्रवर्तन अभियान का विवरण

यातायात माह के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया:

  • कुल चालान: 6390

  • वसूल शमन शुल्क: ₹1,26,900

  • निर्धारित शुल्क: ₹81,99,600

  • सीज किए गए वाहन: 18

उल्लंघन का प्रकार चालान की संख्या
बिना हेल्मेट (सर्वाधिक) 3292
दोपहिया वाहन में तीन सवारी 504
अन्य ओवरस्पीड, गलत दिशा, हूटर, मोबाइल पर बातचीत, फाल्टी नंबर प्लेट, नो पार्किंग, बिना बीमा/DL, ओवरलोडिंग, काली फिल्म, प्रदूषण, मद्यपान।

यातायात प्रभारी का अंतिम संदेश

यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने संदेश देते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने अपील की कि नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए करें

कार्यक्रम का समापन शांति संदेश के साथ किया गया।

Leave a Reply