जनपद : कानपुर देहात
दिनांक : 06 दिसम्बर 2025
आज दिनांक 06.12.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में बाबरी ढांचा विध्वंस की बरसी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबन्धों को सुदृढ़ करते हुए जनपद में विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया।
अभियान का उद्देश्य—
-
संवेदनशील स्थानों एवं प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना
-
संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखना
-
शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना
-
जनसामान्य में सुरक्षा व विश्वास की भावना को बढ़ाना
🔹 थाना अकबरपुर एवं थाना भोगनीपुर क्षेत्र में विशेष अभियान
-
दोनों थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
-
शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) और वाहन पेट्रोलिंग को तेज किया गया।
-
जनपद के प्रवेश एवं निर्गम मार्गों पर अतिरिक्त चेक-पोस्ट स्थापित किए गए।
-
संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।
-
खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
-
संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पूर्णतः नियंत्रित रखा गया है, जिससे किसी भी प्रकार की शांति भंग करने की संभावित कोशिशों पर रोक लगाई जा सके।
💠 जनपदवासियों से अपील
कानपुर देहात पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को प्रदान करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
