बाँदा, 20 नवंबर 2025। बाँदा में राइफल क्लब और खेल मैदान की भूमि को बेचे जाने या होल्ड पर डालने के प्रस्ताव पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। वर्तमान विधायक विशंभर यादव के नेतृत्व में खेल प्रेमियों, समाजसेवियों और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जिला प्रशासन से मिलकर इस पर तुरंत रोक लगाने की अपील की है।
🏛️ हाईकोर्ट के आदेश और पालिका पर अवैध कब्ज़े का आरोप
विधायक विशंभर यादव ने बताया कि 1990-91 के बाद पुलिस लाइन निर्माण के बाद भी कुछ भूमि छूट गई थी, जिस पर बाद में प्रशासनिक थाना-बाजार तैयार कर दिया गया। उन्होंने बाँदा नगर पालिका परिषद पर राइफल क्लब (खेल मैदान) की कुछ भूमि को अब होल्ड पर डालने का आरोप लगाया, जो पूरी तरह से गैर-कानूनी है।
प्रतिनिधिमंडल ने अपील की कि:
-
राइफल क्लब (खेल मैदान) का आकार एक स्वरूप को बिगाड़ने वाले किसी भी प्रस्ताव को तत्काल रोका जाए।
-
इस भूमि की रजिस्ट्री इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश और मुख्यमंत्री के 3090 शासन आदेश के अनुरूप हो, अन्यथा यह अवैधानिक होगा।
🏆 खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ न हो
विधायक ने ज़ोर देकर कहा कि राइफल क्लब (खेल मैदान) जनपद बाँदा के खेल और युवा विकास हेतु एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यह ‘खेल मैदान’ बाँदा जनपद को ‘खेल प्रतिभाओं’ के विकास के लिए प्राथमिकता देता है और ‘खेलो इंडिया’ के विकास को बल देने के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
-
उन्होंने कहा कि बाँदा विकास प्राधिकरण या किसी भी संस्था द्वारा राइफल क्लब (खेल मैदान) की भूमि पर निर्माण कार्य लगाने की योजना को तत्काल रद्द किया जाए।
-
यह स्थान बाँदा जनपद के खिलाड़ियों/समाजसेवियों के लिए एक महत्वपूर्ण है, और इसकी अस्मिता से खिलवाड़ करना उचित नहीं है।
🤝 जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भारत रत्न मेजर ध्यानचंद (हॉकी के जादूगर) की मिनिएचर स्टेडियम के निर्माण के लिए कार्य करने वाले सदस्य श्याम सुंदर ने भी विधायक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोई ठोस जवाब न मिलने पर वे लिखित शिकायत करेंगे।
इस अवसर पर शाहिद बेग (चंद), कमर बेग खां, राजेश कुमार, अबसार फलकी, अली मोहम्मद, रिजवान खान, धर्मेंद्र सिंह, शाहनवाज खान सहित कई समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
