नई दिल्ली। लियोनेल मेस्सी की कप्तानी वाली इंटर मियामी ने मेजर लीग सॉकर (MLS) कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में इंटर मियामी ने वैंकूवर व्हाइटकैप्स को 3-1 से हराकर पहली बार यह ट्रॉफी उठाई।
मैच का पूरा रोमांच
- मेस्सी ने शानदार खेल दिखाया और टीम को लगातार दबाव बनाए रखा
- पहला गोल: 7वें मिनट में ही मेस्सी ने असिस्ट किया और टीम को बढ़त दिलाई
- दूसरा गोल: 90+6 मिनट में मेस्सी ने खुद गोल दागकर मैच सील कर दिया
- वैंकूवर की तरफ से एक गोल जरूर हुआ, लेकिन वे वापसी नहीं कर पाए
मेस्सी ने मैच के बाद कहा, “तीन साल पहले मैं एमएलएस में आया था। आज हम चैंपियन हैं। यह मेरे करियर का एक और खूबसूरत पल है। मेरे साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का बहुत-बहुत शुक्रिया।”
इंटर मियामी का सफर
- मेस्सी के आने के बाद से टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया
- इस सीजन में कई रिकॉर्ड तोड़े
- फाइनल में वैंकूवर को हराकर क्लब ने पहली बार MLS कप जीता
मेस्सी की जादुई मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। इंटर मियामी – MLS 2025 चैंपियन! 🏆🇦🇷⚽
