पुलिस अधीक्षक जालौन ने वर्चुअल जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन ने वर्चुअल जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं

संवाददाता
उरई/जालौन

पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारीगण भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

वर्चुअल जनसुनवाई के दौरान थानों एवं कार्यालयों में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन को त्वरित न्याय दिलाना तथा पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को संवेदनशीलता के साथ लेते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की जाए और फरियादियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए।

Leave a Reply