वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, कोतवाली उरई पुलिस की प्रभावी कार्रवाई - Aaj Tak Media

वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, कोतवाली उरई पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

संवाददाता
उरई/जालौन

जनपद में वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कोतवाली उरई पुलिस को एक और सफलता प्राप्त हुई है। अभियान के तहत कोतवाली उरई पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त परमसुख पुत्र स्व० हरचन्द्र निवासी मोहल्ला हजारीपुरा, थाना कोतवाली उरई, जनपद जालौन को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त अभियुक्त माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट के क्रम में लंबे समय से वांछित था। पुलिस टीम द्वारा सटीक सूचना के आधार पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे अपराध नियंत्रण में सहयोग मिल सके।

Leave a Reply